बिग ब्रेकिंग –नौकरी का गोल्डन चांस न चुकाएं आज ही आवेदन शुल्क जमा कराएं।

by | Sep 2, 2023 | Uncategorized | 0 comments

हिमाचल। प्रदेश में युवाओं के पास नौकरी का सुनहरा अवसर है वहीं आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम मौका भी है। आपको बता दें कि 213 पदों को भरने के लिए कल होगी लिखित परीक्षा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करने का गोल्डन चांस महत्वपूर्ण सूचना हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवारों के प्रार्थना पत्र को ध्यान में रखते हुए हिमालय स्टेट पावर कारपोरेशन ने आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम मौका दिया है। पूरे प्रदेश से उम्मीदवारों के प्रार्थना पत्र मुख्य कार्यालय में स्वीकार हुए, जिसमें आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया गया था। कॉरपोरेशन ने प्रार्थना पत्र को ध्यान में रखते हुए आज 3:00 बजे तक आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम मौका दिया है।

ऐसे उम्मीदवार जो पिछले कल किन्हीं कारणवश आवेदन शुल्क जमा नहीं करवा पाए हैं, वह आज दिनांक 02/09/2023 को 3:00 बजे तक अपना निर्धारित आवेदन शुल्क 1550/- जमा करवा सकते हैं। आज जमा करें आवेदन शुल्क* *हिमालयन स्टेट पावर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा लिखित परीक्षा 03 सितंबर 2023 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी। कॉरपोरेशन द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार आज दिनांक 02/09/2023 को जमा करें आवेदन शुल्क। आज आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम मौका. *Application Fee Deposit Today* (A State Govt & M.S M. E. Govt Of India Affiliated. Total Post:- (213). Last Date Fee Deposit:- 02/09/2023. Notification No.HJ-///-UDYAM-HP-00184792. DF//- 3254. DF//- 17657. HP//Rectt….Shimla….H.P उम्मीदवार ध्यान से पढ़ें ! (Written Exam) लिखित परीक्षा हेतु सूचना:- उम्मीदवार आज जमा करें आवेदन शुल्क 1550/- (One thousand Five Hundred Fifty Rupees Only). उम्मीदवार आज दिनांक 02/09/2023 को 03.00 P.M तक अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां जमा करें आवेदन शुल्क :-केनरा बैंक , अकाउंट नंबर :- 110133575451 (अविनाश) आईएफएससी कोड:- CNRB0018934. शाखा:- सुंदरनगर , जिला- मंडी हिमाचल प्रदेश में जमा करें, एवं क्यूआर कोड स्कैन कर भी अभ्यर्थी / उम्मीदवार आवेदन शुल्क भेज सकते हैं. या गूगल पे नंबर 9317732752 पर भी भेज सकते हैं। जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा. आवेदन शुल्क Successfullly / सक्सेसफुली होने पर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का रिकॉर्ड /स्क्रीनशॉट/ फोटो/ प्रूफ हिमालयन स्टेट पावर कॉरपोरेशन के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा.. यह सूचना केवल लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही भेजी जा रही है . उम्मीदवार अपने उत्तर किसी भी साधारण पेज में लिखकर उसका फोटो साधारण या पीडीएफ फाइल बनाकर निर्धारित समय से पहले ही हमें भेजें। उत्तर पुस्तिका में कच्ची पेंसिल का प्रयोग करना वर्जित है। लिखित परीक्षा सुबह 11:00 A.M बजे से लेकर 12.30 P.M तक ही ली जाएगी। सभी उम्मीदवार निर्धारित समय से पहले ही अपनी उत्तर पुस्तिका हमें व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही भेजें। सूचना की आधिकारिक पुष्टि की गई है। Sd/- HSPCL, Sahil Rathore, Secretary, Shimla HP….171002.