बिग ब्रेकिंग –हिमाचल में निकली बंपर भर्तियों के लिए आज शाम 7 बजे तक जमा करें शुल्क।

by | Aug 26, 2023 | Uncategorized | 0 comments

हिमाचल । एक बड़ी महत्वपूर्ण सूचना आपको बता दें NOTICE 26/08/2023. जीएस सिक्योरिटी शिमला द्वारा विभिन्न पदों सुरक्षा गार्ड, हेड गार्ड, सुपरवाइजर सिक्योरिटी, सिक्योरिटी ऑफिसर, सिक्योरिटी कैप्टन, सिक्योरिटी गनमैन, ड्राइवर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट क्लर्क, बिलिंग वर्कर, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर फीमेल , ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, एरिया मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, मीटर रीडर बिलिंग, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, कार्यालय सहायक, लेबर कम हेल्पर के पदों को भरने के लिए कल सुबह 11:00 A.M बजे से लेकर 12:30 P.M बजे तक लिखित परीक्षा होने जा रही है। ऐसे उम्मीदवार जो किन्हीं कारणवश अपना आवेदन शुल्क 2070/- रुपए जमा नहीं कर पाए हैं, वह आज शाम 7:00 P.M बजे तक अंतिम तिथि तक अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सक्सेसफुली होने पर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का स्क्रीनशॉट /फोटो/ प्रूफ आउटसोर्सिंग कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा। (Common to All) लिखित परीक्षा में सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान/ एवरीडे साइंस/ समाजशास्त्र/ जनरल हिंदी/ जनरल इंग्लिश/ गणित / कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूड से संबंधित (150) प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ)पूछे जाएंगे। उम्मीदवार अपने उत्तर किसी भी साधारण पेज में लिखकर उसका फोटो/ प्रूफ साधारण या पीडीएफ फाइल बनाकर निर्धारित समय से पहले हमें 62309-06536 व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही भेजें। निर्धारित समय के बाद मिलने वाली उत्तर पुस्तिका पर कोई गौर नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार की उत्तर पुस्तिका रद्द कर दी जाएगी। उत्तर पुस्तिका में कच्ची पेंसिल का प्रयोग करना वर्जित है। उत्तर पुस्तिका में केवल Blue बॉल पेन का ही प्रयोग करें। यह सभी पद आउटसोर्स आधार पर विभिन्न बैंक, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, सिक्योरिटी कंपनी, सोसाइटी, स्टेट पावर कॉरपोरेशन, सिप्ला, गोदरेज, कैडबरी, चैकमत, इत्यादि मल्टीनेशनल कंपनियों में भरे जा रहे हैं। आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा नियुक्त किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 12500/- रुपए से लेकर 30870/- रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा, एवं हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के अन्य वित्तीय लाभ भी मिलेंगे। सभी उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में रेगुलर आधार पर ही नियुक्त किया जाएगा। इन सभी पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम 15 सितंबर 2023 को घोषित होना है। उम्मीदवारों को एनरोलमेंट नंबर कल सुबह ऑनलाइन ही दिए जाएंगे। ऐसे उम्मीदवार जो आवेदन शुल्क देने से रह गए हैं, वह आज शाम 7:00 बजे तक अपना आवेदन शुल्क देना सुनिश्चित करें। Sd/- GESSL, Secretary, Shimla HP….