बिग ब्रेकिंग -धामी सरकार की कैबिनेट मे हुए बडे फैसले

by | May 31, 2023 | उत्तराखण्ड, देहरादून | 0 comments

धामी सरकार की कैबिनेट मे कई महत्वपूर्ण फैसले हुए जिसमे नैनीताल उच्च न्यायालय को हल्द्वानी गौलापार मे शिफ्ट करने की तैयारी पूरी हो गई है गौलपार मे 26.08 हेक्टेयर नया हाईकोर्ट बनेगा. वही चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छः साल की की जगह पांच साल का होगा. साथ ही नई चकराता टाउन शिप बनाने क़ो लेकर बड़ा फैसला हुआ है इसमें 40 गाँव शामिल होंगे जिसमे पुरोड़ी नागताथ से यमुना नदी तक इसका फैलाव होगा.

वहीं राजस्व विभाग में भी बड़ा फैसला हुआ है.संग्रह अमीनो के प्रमोशन को लेकर ये बड़ा फैसला लिया गया है प्रमोशन क़ो लेकर नियमावली 2019 के अंतर्गत प्रमोशन होगा.

साथ ही उच्च शिक्षा विभाग में बड़ा फैसला लिया गया है मेधावी बच्चों क़ो भी छात्रवृति मिलेगी.मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना की इसके लिए शुरूआत होगी.2023 -24 में ये योजना शुरू होगी. वहीं पर्यटन विभाग मे फिल्ड और ऑफिस के लिए 37 पदो का सृजन किया गया है. आवास प्राधिकरण मे
नक्शा स्वीकृति केलिए आउट सोर्सिंग के मध्यम से नियुक्ति की जाएगी. वहीं
डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी क़ो लेकर बड़ा फैसला हुआ है जहाँ बजट पास होते ही उसी माह में ही वित्त विभाग जिलों का ले आउट जारी कर देगा.