बिग ब्रेकिंग-एकतरफ पूरा प्रदेश भू-कानून की कर रहा माँग वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत का अलग ही राग।

by | Jul 24, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। आजकल एक तरफ भू कानून की मांग चल रही है वहीं दूसरी तरफ नेताओं का भूकानून पर अपनी ढपली अपना राग वाला हिसाब किताब चल रहा है ।ताजा बयान पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत का है उन्होंने कहा है कि भू कानून के बारे में लोगो को जानकारी नही है। वहीं उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर कहाँ इन्वेस्ट करेगा ? हवा में तो नही करेगा । इन्वेस्ट जमीन पर ही होगा और हमारे प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाये हैं। उन्होंने कहा कि जमीन की खरीद फरोख्त से काम रुकेगा । जब जमीन नहीं बेचेंगे तो कारोबार कैसे होगा? साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी अन्य बहारी प्रदेश के लोगो को जब जमीन बेचेंगे तो वो विशेष भूमिधर होंगे । अगर उन्होंने दो सालों तक इस पर कोई काम नही किया तो सरकार जमीन वापस ले लेगी। त्रिवेन्द्र रावत का कहना है कि लोगो को इस कानून की कोई असली जानकारी नही है। पूर्व सीएम के इन बयानों से लगता है कि भू कानून की मांग प्रदेश में गलत उठ रही है औऱ लोगो को कोई जानकारी नही है। वहीं वर्तमान सीएम पुष्कर धामी कह रहे हैं कि लोगो की मांग है तो उचित फैसला लिया जाएगा। साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत भी इसपर लगातार अपना पक्ष रख रहे हैं। अभी तक युवा ही पूरे प्रदेश में इस मांग को उठा रहे हैं तो क्यों नही पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत इन युवाओ से सीधा संवाद करके इन्हें बताते कि इन्हें कोई जानकारी नही है। क्या त्रिवेन्द्र रावत की जिम्मेवारी नही बनती कि भू कानून पर लोगो को उचित जानकारी दें। जबकि जिस इन्वेस्टमेंट की बात त्रिवेन्द्र रावत कर रहे हैं उनके शासनकाल में कितने का इन्वेस्टमेंट आज धरातल पर उतरा है उसकी जानकारी भी उन्हें साझा करनी चाहिए।