बिग ब्रेकिंग- अलर्ट- आगामी दिनों में इन इलाकों में भारी बारिश के चलते जारी हुआ रेड अलर्ट।

by | Jul 23, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड । मौसम से जुड़ी एक बड़ी खबर आपको बता दें कि आगामी 25 और 26 जुलाई को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है । जिसके अंतर्गत 25 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के निचले हिस्सों कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ तेज बौछारें हो सकती हैं व साथ ही साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है । इसके अलावा 26 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल चंपावत ,यूएसनगर , देहरादून पौड़ी हरिद्वार जनपदों में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ तेज बौछार तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है । वहीं 24 जुलाई को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली व नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन बिजली के साथ तीर बौछार पड़ने की संभावना जताई गई है । साथ ही आपको बता दें कि 27 जुलाई को भी अलर्ट जारी किया गया है जिसके तहत उत्तराखंड राज्य में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के साथ-साथ तेज बौछार होने की संभावना जताई गई है। आप लोगो से अपील है कि बरसात के इस मौसम में कम से कम आवागमन करें। पाहाड़ी इलाको में हाईवे पर क़ई जगह पथ्थर व पहाड़ों से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।