बिग ब्रेकिंग-फर्जी बम्प्पर भर्तियों की खबर निकली झूठी। आयोग ने कहा इसकी जाँच होगी।

by | Jul 22, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि कतिपय मीडिया पोर्टल औऱ सोशल मीडिया पर एक भ्रामक खबर प्रसारित की जा रही है कि उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) के 100 रिक्त पदों के लिए आयोग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि आयोग के संज्ञान में यह आया है कि एक फर्जी विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है जिसमें 21/7/2021 की तिथि को उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) के 100 रिक्त पदों के लिए आयोग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की विज्ञप्ति का आलेख हैं।यह सूचित करना है कि दिनाँक 21/7/2021 को आयोग की ओर से कोई भी भर्ती विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है. इस प्रकार यह एक फर्जी विज्ञापन है जिसका संज्ञान न लिया जाय।इस विज्ञप्ति में अज्ञात लोगों द्वारा विभिन्न तिथियों आदि की कूट रचना कर यह कृत्य फर्जी विज्ञापन आलेख तैयार किया गया है। इसको आयोग द्वारा गम्भीरता से लियागया है व इसके सम्बन्ध में जांच कराने का भी निर्णय लिया गया है।