उत्तराखण्ड। यदि आप गढ़वाल के चमोली ,रुद्रप्रयाग ,श्रीनगर पौडी से ऋषिकेश आ रहे हैं तो कृपया सावधानी बरतें । कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन प्रभावित हो गया है। आपको बता दें कि ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग सँख्या 58 कौडियाला में बन्द हो गया है। वहीं तोताघाटी में भी पत्थर गिरने से माँर्ग अवरुद्ध हो रहा है हालाँकि दो जेसीबी मशीनें वहां लगातार माँर्ग सुचारू कर रही हैं। वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी जगह जगह बाधित हो रहा है । डुंडा के समीप भी रुक रुककर पथ्थर गिर रहे हैं बारिश लगातार जारी है। वहीं घनसाली क्षेत्र में बूढाकेदार माँर्ग अवरुद्ध है । इन मार्गो को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगा दी गयी हैं।