बिग ब्रेकिंग – वीडियो – ऋषिकेश रानीपोखरी पर बना पुल क्षतिग्रस्त

by | Aug 27, 2021 | चमोली | 0 comments

रानीपोखरी देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर स्थित रानीपोखरी के पास बना पुल बीच से बह गया जिसमें कई गाड़ियों के बहने की आशंका बताई जा रही है।

आपको बता दें कि ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर एयरपोर्ट से थोड़ी पहले एक लंबा सा पुल बना हुआ है जो कि बारिश के तेज बहाव में बीच से बह गया है देहरादून रानीपोखरी ऋषिकेश मार्ग बाधित हो गया है अब यह पुल दिन में काफी व्यस्त रहता है और उससे कई गाड़ियां गुजर रही थी। रानीपोखरी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया गया कि इसमें कई गाड़ियां भी बढ़ गई है अभी आकलन नहीं हो पाया है की गाड़ी जो वही है उसमें कितने लोग लापता हैं अथवा घायल हैं खबर लिखे जाने तक इसकी छानबीन की जा रही है।