बिग ब्रेकिंग-उत्तराखण्ड के इस पहाड़ी इलाके में सरफिरे ने लड़की को चाकुओं से गोद डाला। हुई मौत। खुद भी गटका जहर।

by | Aug 20, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें अल्मोड़ा ज़िले के सोमेश्वर चनौदा से जहां एक सिरफिरे युवक ने 20 वर्षीय युवती को उसके घर में जाकर अंधाधुंध चाकू मार दिए।

घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। घायल युवती को परिजन और आसपास के लोग 108 एंबुलेंस के माध्यम से राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर ले गए। जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपिका रानी ने उसको मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बाद में लड़के ने भी जहर गटक लिया जिसे कि इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर किया गया है ।

आपको बता दें कि घटना गुरुवार को दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे हुई इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।बताया जा रहा है कि आरोपी नीले रंग की स्कूटी में सड़क किनारे स्थित लड़की के घर तक पहुंचा था। और उसके घर के तिमंजिले में जाकर उसे चाकू से गोद दिया। घटना के समय घर में अंजलि अपने मकान के तिमंजिले में थी। जबकि 85 वर्षीय दादी दूसरे कमरे में सोई हुई थी।

अंजली को लहूलुहान और बेहोशी की हालत में छोड़ हत्यारा वहां से फरार हो गया। कुछ समय बाद जब परिजनों को अंजलि बेहोशी की हालत में खून से लथपथ मिली। उन्होंने आनन-फानन में उसे पीएचसी सोमेश्वर पहुंचाया। जहां डॉक्टर दीपिका रानी ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतका के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है। पुलिस हत्यारे को पकड़ने तथा मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि हत्यारा घटना को अंजाम देने के बाद स्कूटी से चनौदा- कौसानी मोटर मार्ग की ओर भाग निकला। तथा 8 किलोमीटर दूर पच्चीसी- कांटली मोटर मार्ग में स्कूटी खड़ी कर वहां से फरार हो गया है। पुलिस आसपास के जंगलों सहित मुख्य मोटर मार्गो में उसकी खोजबीन में जुटी हुई है। इस जघन्य हत्याकांड के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। तथा मामले में प्रेम प्रसंग से लेकर कई पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। अंजली बोरा की एक बहन की शादी हो गई है तथा उसका एक बड़ा भाई है। माता गृहणी है जबकि पिता चाय की दुकान से परिवार का पालन पोषण करते हैं। इस घटना के बाद उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है।