उत्तराखंड। नशा , नशा औऱ नशा!!! उत्तराखण्ड के उभरते हुए शहरो में नशे ने आज न सिर्फ लड़को को बल्कि लड़कियों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है । आपको बता दें कि इसकी कारण क़ई लोगों ने नशा छूडवाने को लेकर अपनी बेटियों को नशा मुक्ति केंद्र में रखा है ।आपको बता दें कि देहरादून के क्लेमनटाउन क्षेत्र के प्रकृति विहार में स्थित एक नशा केंद्र से चार लड़कियों के फरार होने की सूचना है। केंद्र संचालक ने इसकी सूचना पुलिस में दे दी है औऱ पुलिस इस वक्त लड़कियों की तलाश में जुट चुकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन लड़कियां देहरादून की औऱ एक लड़की हरिद्वार की है जिनका नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा था पर अचानक ये यहाँ से गायब हो गयी है जिसके बाद हड़कम्प मच गया और पुलिस इनको सर्च कर रही है। आपको बता दें कि देहरादून में स्मेक से लेकर अन्य नशों की लत युवाओं में लगातार बढ रही है जिस कारण परिजन भी परेशान हैं औऱ अपने बच्चो का इलाज नशा मुक्ति केंद्र में करवा रहे हैं।