उत्तराखंड। भूकंप के झटको से उत्तराखंड की धरती कांप उठी। मगलवार को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटको से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। कार्यालयों से भी लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ दौड़ने लगे जिससे अफरा तफरी मच गई।
भूकंप के झटके चमोली समेत देहरादून तक महसूस किए गए।
पहले 2.25 बजे नेपाल में आया भूकंप | उस दौरान 4.2 मेग्नीट्यूट का था भूकंप | दूसरी बार 2.51 बजे आया भूकंप | दूसरी बार 6.2 मैग्नीट्यूट का आया भूकंप |
भूकंप के झटको से लोगो में डर का माहौल।