श्रीनगर गढ़वाल। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि बुधवार को कोतवाली श्रीनगर पर डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की फरासू श्रीनगर के पास के वाहन कार यू0के013टीए1434 अनियंत्रित होकर पहाड की तरफ टकरा गई । जिसमें चार लोग सवार थे जो कि रुद्रप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे । कार में सवार विजयपाल सिंह पुत्र श्री पदम सिंह निवासी जग्गी कांडई जिला रुद्रप्रयाग उमर 57 वर्ष के बाएं हाथ और छाती में चोटें आई है तथा अन्य सवार संगीता देवी w/o वीरेंद्र सिंह निवासी फलासी चोपता थाना अगस्तमुनि जिला रुद्रप्रयाग उम्र 34 वर्ष के सिर में चोट है । जो कि बैस हॉस्पीटल में उपचाराधीन है परिजन साथ में है ।