देहरादून मे जमीन के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी. मामला डीजीपी के संज्ञान मे पर आरोपियों पर अबतक कोई एक्शन नहीं?

by | Jun 6, 2023 | देहरादून | 0 comments

देहरादून मे जमीन के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी. मामला डीजीपी के संज्ञान मे पर आरोपियों पर अबतक कोई एक्शन नहीं?

देहरादून. जमीनों के मामले मे धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. ताज़ा मामला देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित बीटीएस डवल्पर्स के साथ हुई धोखाधड़ी से जुडा है जहाँ तेजोराज पटवाल और दिनेश मालिक पर बगराल गांव मसूरी रोड पर भगवानदास की आठ बीघा जमीन दिलवाने के नाम पर ढाई करोड़ रूपये की ठगी के आरोप लग रहे हैं.


बीटीएस कंपनी के निदेशक बालेश कुमार ने पुलिस महानिदेशक़ को दिए शिकायती पत्र मे खुद को न्याय दिलवाने की मांग करते हुए बताया कि नौ करोड़ रूपये मे आठ बीघा जमीन दिलवाने के नाम पर तेजोराज पटवाल, दिनेश मालिक और भू स्वामी भगवानदास नें मिलकर उनसे करीब ढाई करोड़ रूपये ले लिए हैं बाबजूद इसके जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं हुई है उल्टा अब वो उन्हे धमकाने लगे हैं. यहाँ आरोप लग रहे हैं कि ढाई करोड़ मे से तीस लाख वापस कर उनपर चुप रहने का दवाब बनाया जा रहा है. बालेश नें बताया कि वो अपनी ऊँची पहुँच होने और डराने धमकाने का भी काम कर रहे हैं.
अब बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि मामला डीजीपी के संज्ञान मे होने के बाबजूद अब तक आरोपियों पर कोई भी एक्शन क्यों नहीं हो पाया है?