बड़ी ख़बर- उत्तराखंड में अपनी सेवाएं दे चुके इस आईएएस अधिकारी को मिली केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी

by | Jul 30, 2021 | देहरादून | 0 comments

उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि 2004 बैच के आईएएस ऑफिसर बीवीआरसी पुरुषोत्तम को नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनकी कार्यकुशलता देखते हुए अपना मुख्य सलाहकार बना दिया है। जानकारी के लिये बता दें कि पुरुषोत्तम उत्तराखण्ड में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ऐसा माना जाता है कि पुरुषोत्तम वर्तमान समय में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के काफी करीबी भी हैं। सूत्र बताते हैं कि उमेश शर्मा काऊ की केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से काफी नजदीकियां हैं । वर्ष 2016 में जब धर्मेंद्र प्रधान को उत्तराखण्ड का चुनाव प्रभारी बनाया गया था उस वक्त से उमेश शर्मा काऊ की उनके साथ घनिष्ठता है। एक महत्वपूर्ण बात आपको बता दें कि जब उत्तराखण्ड में कुम्भ घोटाले के दौरान बीवीआरसी पुरुषोत्तम पर आरोप लगे थे औऱ वो सस्पेंड चल रहे थे उसके बाद उमेश शर्मा काऊ ने उन्हें केन्द्र भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिंसके बाद वो पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री ड़ॉ रमेश पोखरियाल निशंक के सेक्रेटरी भी बने लेकिन निशंक के त्यागपत्र के बाद ये माना जा रहा था कि बीवीआरसी पुरुषोत्तम की भी इस पद से छूट्टी होनी तय है लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इन पर भरोषा जताते हुए उन्हें अपना सचिव के साथ उन्हें मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई हैं। माना जा रहा है कि इसमे विधायक उमेश शर्मा काऊ की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यूँ तो अपने कार्यो की वजह से काऊ सबके दिलों पर राज करते हैं साथ ही अधिकारियों से कार्य लेने की क्षमता की वजह से भी नौकरशाहों के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।