बिग ब्रेकिंग -हरिद्वार में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ जिला आबकारी अधिकारी एक्शन मोड़ में.

by | Sep 15, 2022 | उत्तराखण्ड, देहरादून, रुड़की, हरिद्वार | 0 comments

हरिद्वार में अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी. एक्शन मोड़ मे जिला आबकारी अधिकारी.

उत्तराखंड. हरिद्वार में हुए शराब काण्ड के बाद जहाँ प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है वहीं जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी भी शुरू क़र दी है.


आपको बता दें कि हरिद्वार जिले में जिला आबकारी अधिकारी का चार्ज संभालते ही प्रभा शंकर मिश्रा एक्शन मोड़ में आ गए हैं. इसी कड़ी में लक्सर सर्किल के अंतर्गत अवैध कच्ची शराब के अड्डों पर कार्यवाही की गई.लकसर के सिधड़ू मरगपुर पितपुर ,चिड़ियापुर और हरिद्वार सर्कल के शांतर शाह, शहदेवपुर , अहमदपुर ग्रांट आदि स्थलों पर अवैध कच्ची शराब बनाने का ३००० किलों लहन नष्ट किया गया वहीं रुड़की सर्कल में
३५ ली कच्ची शराब ,एक मोटर साइकल ,आदि बरामद की गई वहीं कच्ची शराब बनाने वालो के खिलाफ दबिश अभी जारी है.

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले जहरीली कच्ची शराब पीने से आधा दर्जन से ज्यादा लोगो की जिले में मौत हो गई थी वहीं अब यहॉं तैनात आबकारी अधिकारी लगातार अवैध शराब के खिलाफ मुहीम चलाये हुए हैं.