बड़ी खबर-देहरादून में गिर रहा शिक्षा का ग्राफ। चौंकाने वाले आंकड़े आये सामने।

by | Jul 23, 2022 | उत्तराखण्ड, देहरादून, शिक्षा | 0 comments

उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि कभी जमाने में शिक्षा का हब कहे जाने वाले देहरादून का ग्राफ गिरता जा रहा है। दरअसल हाल ही में सीबीएसई की 12वी परीक्षा के रिजल्ट में ऐसे ही आंकड़े सामने आए हैं जिसमे देहरादून सीबीएसई बोर्ड की इस परीक्षा में 15वें स्थान पर है जिसपर कि शिक्षाविदों ने भी चिंता जाहिर की है।
आपको बता दें कि कभी देश की जानी मानी हस्तीयों की पीढियां यहां इसीलिए पढ़ती थी क्योंकि देहरादून को शिक्षा का हब माना जाता था। आज भले ही देहरादून में कुकुरमुत्तों की तरह स्कूल औऱ इंस्टिट्यूट खुल गए हों लेकिन पढ़ाई का माहौल खत्म होता जा रहा है। एक्सपर्ट बताते हैं कि देहरादून अब शिक्षा हब की बजाय मौज मस्ती का अड्डा बनकर रह गया है यहाँ छोटे छोटे बच्चे भी स्मेक जैसे नशों की गिरफ्त में आ चुके हैं। वहीं एक्सपर्ट इसे वातावरण का प्रभाव भी बता रहे हैं जिस वजह से यहाँ शिक्षा का ग्राफ गिरता जा रहा है।