महोत्सव-आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रायपुर विधानसभा क्षेत्र में साइकिल रेस का शुभारंभ प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडेय और विधायक उमेश काऊ द्वारा किया गया।

by | Sep 22, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण देश मे आजादी का महोत्सव कार्यक्रम के लिए अलख जगाई गई है। इसी कड़ी में देहरादून के रायपुर विधानसभा क्षेत्र के आंमवाला में साइकिल रेस का शुभारंभ किया गया। आपको बता दें कि प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडेय औऱ रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा इस साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस साइकिल रेस में क्षेत्र के युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं क्षेत्र की जनता इस कार्यक्रम में मौजूद रही। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि आजादी का महोत्सव हमारे लिए गौरवानवित करने वाला कार्यक्रम है। वहीं रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि युवाओं में इस अलख को जगाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री लगातार कार्य कर रहे हैं। आजादी का महोत्सव हमारे समाज मे एक ऊर्जा का संचार तो कर ही रहा है साथ ही इस कार्यक्रम से युवाओ में जोश भी देखने को मिलने रहा है।