उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर उत्तरकाशी के ग्रामीण इलाकों में अतिवृष्टि से भारी नुकसान की खबर है। आपको बता दे कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के मंडो गांव में दो मकान मलबे दबे हैं।
गदेरे में पानी बढ़ते ही मांडो गाँव के लोग घर छोड़कर भाग गए थे जिस वजह से क़ई जाने बची। यहाँ देवानन्द भट्ट की पत्नी ,उनके छोटे भाई की पत्नी व 03 साल की मासूम की दबने से मौत हो गयी। जिनकी शिनाख्त माधुरी 42 वर्ष , ऋतु 38 वर्ष औऱ ईशु 06 वर्ष के रूप में हुई है। 04 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ इलाज जारी है। – जिले में देर रात से बारिश का सिलसिला अभी भी जारी, बारिश के कारण रेस्क्यू कार्य में आ रही है दिक्कतें