उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि पहाड़ों में हो रहे लगातार भूस्खलन से जान पर आफत बनी हुई है। जी हाँ। एक ऐसी ही खबर हम आपको बता रहे हैं , खबर है कुमाऊँ से जहां हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग में वीरभट्टी पुल से सटी बलियानाला की पहाड़ी से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर कर हाइवे में आकर जा गिरा । जिससे वहां से गुजर रही बस में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी । आपको बता दें कि यात्री बस में कुछ ही मिनट का फासला रहा जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यात्रियों से भरी बस से जैसे ही वीर भट्टी के पास पहुची तो पहाड़ी भरभराकर गिरने लगी बस में बैठे लोग बस की खिड़कियों से कूदकर भागने लगे तभी बस ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को बैक गेयर डालकर पीछे ले लिया।उल्लेखनीय है कि बलियानाला में ब्रिटीश कालीन पुल वर्ष 2016 में गैस वाहन हादसे से क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर डबल लेन पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में एन एच द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए बलियानाला से सटी पहाड़ी को पिछले 15 दिनों से काटा जा रहा है लेकिन आज काम बंद था कि देर शाम साढ़े पांच बजे पहाड़ी से एक बड़ा हिस्सा खिसक कर एन एच में आ गया गनीमत रही कि मलबे गिरने के दौरान वहां से गुजर रहा वाहन चपेट में आने से बच गया।