उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि परिवहन निगम की एक बस खतरनाक मलबे में फंस गई है। बता दें कि चमोली में लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 टंगड़ी गांव के पास पागल नाले में मलवा आने से देर रात अवरुद्ध हो गया है।टंगणी गांव के पास इस नाले में आये दिन मलवा आ रहा है,इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है,जोशीमठ से हरिद्वार जा रही उत्तराखंड परिवहन विभाग की रोडवेज बस मलबे में फंस गई। मलवे से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।हाइवे पर आवाजाही करने वाले लोग सुबह से ही सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।