उत्तरकाशी ब्रेकिंग। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, दोनों व्यक्तियों की मौत।
– दुःखद खबर उत्तरकाशी से आ रही है जहां पर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मे पोखुदेवता के मन्दिर के पास एक स्कूटी वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ हैं उक्त वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे। दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु बताई जा रही हैं। जिन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में लाया गया हैं। पुलिस व 108 एम्बुलेंस मौके गयी थी।
जिनमें से एक मृतक विवेक पुत्र जयप्रकाश, उम्र लगभग 26 वर्ष, निवासी- ग्राम बड़ेथी, उत्तरकाशी तथा दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है। पहचान की कार्यवाही की जा रहीं हैं।