जॉइनिंग फीस जमा करने का अंतिम मौका (Government Of H.P) . 1. *फील्ड ऑफिसर एजेंट के तौर पर दी जाएगी जोइनिंग। 2 अक्टूबर को दिए जाएंगे जॉइनिंग आर्डर नियुक्ति पत्र। 2. *जॉइनिंग शुल्क जमा करने का आज अंतिम दिन। 3. सोमवार को दिए जाएंगे जॉइनिंग ऑर्डर/ नियुक्ति पत्र। उम्मीदवारों को जॉइनिंग शुल्क जमा करने का अंतिम दिन। 4. *सभी सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने ही जिला में करनी होगी जॉइनिंग। नियुक्त किए गए उम्मीदवार आज 5:00 बजे तक अपना जॉइनिंग शुल्क जमा करें। *महत्वपूर्ण सूचना* शिमला। ब्यूरो:- हिमालयन स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड शिमला द्वारा ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं, उन्हें आउटसोर्सिंग कंपनी अपनी विभिन्न ब्रांच/ कार्यालय हेतु फील्ड ऑफिसर एजेंट (FOA) नियुक्त करने जा रही है। यह सूचना केवल सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को ही भेजी जा रही है। जिनका कार्य हिमाचल सरकार के विभिन्न विभागों/ बुक विक्रेता केंद्र/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/ कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान/ बल्लभ डिग्री कॉलेज से ही रहेगा। जिनका प्रशिक्षण/ ट्रेनिंग कंपनी द्वारा 8 माह तक उम्मीदवारों के अपने ही जिला में रहेगा। यह सभी पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार. ( Contract Basis) पर भरे जाने हैं, इसके उपरांत इन्हें रेगुलर किया जाएगा। फील्ड ऑफिसर एजेंट का मासिक वेतनमान Emoluments :- 15780/- Grade Pay Band मासिक तौर पर दिया जाएगा एवं इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जनरल इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस, ओवरटाइम ,दुर्घटना बीमा, हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के पॉलिसी एक्ट के तहत दे होगा। चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 6 माह बाद वेतनवृद्धि की जाएगी. सभी उम्मीदवारों का कार्य कंट्रोलिंग अथॉरिटी शिमला से ही रहेगा। *हिमाचल स्टेट एडवेंचर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा सभी चुने गए उम्मीदवारों को सोमवार को जॉइनिंग ऑर्डर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा सिलेक्ट किए गए उम्मीदवार आज दिनांक 28/09/2023 को जमा करें जॉइनिंग शुल्क। आज जॉइनिंग शुल्क जमा करने का अंतिम मौका. *Joining Fee Deposit Today* (A State Govt & M.S M. E. Govt Of India Affiliated. Total Post:- (29). Last Date joining Fee Deposit:- 28/09/2023. Notification No.HDGAJ-///-UDYAM-HP-02-013792. DF//- 3537754. DF//- 17657. HP//Rectt….Shimla….H.P उम्मीदवार ध्यान से पढ़ें ! उम्मीदवार यहां जमा करें जॉइनिंग शुल्क :- 8580/- Eight Thousand Five Hundred Eighty Rupees Only. केनरा बैंक , अकाउंट नंबर :- 110133575451 (अविनाश) आईएफएससी कोड:- CNRB0018934. शाखा:- सुंदरनगर , जिला- मंडी हिमाचल प्रदेश में जमा करें, एवं क्यूआर कोड स्कैन कर भी अभ्यर्थी / उम्मीदवार आवेदन शुल्क भेज सकते हैं. या गूगल पे नंबर 9317732752 पर भी अपनी जॉइनिंग फीस भेज सकते हैं। जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा. आवेदन शुल्क Successfullly / सक्सेसफुली होने पर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का रिकॉर्ड /स्क्रीनशॉट/ फोटो/ प्रूफ आउटसोर्सिंग कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा.। *सिलेक्ट गए उम्मीदवारों की सूची नाम सहित इस प्रकार है:- सनी कुमार/ मनीष कुमार /दिनेश कौशल/ केवल राम/ सुनील कुमार/ मानवी/ रविंद्र कुमार/ पंकज/ सुनील कुमार / पवन कुमार/ रमेश चंद्र ठाकुर / जगदीप/ रितेश ठाकुर/ मनोज कुमार/ विशाल भारद्वाज/ वंदना देवी / आशीष/ मनीषा/ स्वराज/ अंकुश कुमार/ राकेश कुमार/ पंकज ठाकुर/ ज्योति/ कपिल अग्निहोत्री/ आदर्श राणा/ प्रियंका शर्मा/ रणवीर सिंह/ गौरव पटियाल/ राहुल वर्मा को सेलेक्ट किया गया है। *नोट:-* कंपनी द्वारा सभी सिलेक्ट नियुक्त किए गए फील्ड ऑफिसर एजेंट पद पर तैनात किए गए उम्मीदवारों को नौकरी मिलने का धन्यवाद पत्र एवं वीडियो बाइट 2 मिनट का भेजना अनिवार्य किया गया है। सभी उम्मीदवार जो इस पद पर नियुक्त हुए हैं वह ऑनलाइन ही किसी भी साधारण A4 साइज पेज में लिखकर हमें ऑनलाइन ही भेजें। जो की मुख्य कार्यालय में रिकॉर्ड हेतु सुरक्षित रहेगा। इस सूचना की आधिकारिक पुष्टि की गई है। Sd/- Secretary, Arvind Jishtu, HSPCL, Shimla HP….