बिग ब्रेकिंग –उत्तराखंड में कीजिए मुफ्त धार्मिक स्थलों की यात्रा। आना–जाना । खाना–पीना–रहना सबकुछ फ्री।

by | Sep 16, 2023 | उत्तराखण्ड, चमोली, देहरादून | 0 comments

उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि यदि आप या आपके आस पास 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग व्यक्ति हैं तो सरकार उन्हे मुफ्त में चारों धामों सहित कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवा रही है। आपको बता दें कि इसी कड़ी में चमोली जिले के पर्यटन विभाग ने एक सूचना प्रकाशित की है।

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है, कि उत्तराखण्ड शासन के निर्णयानुसार उत्तराखण्ड | पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से “दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना” संचालित करवायी जा रही है, जिसके अन्तर्गत जनपद चमोली के 60 वर्ष एवं 60 वर्ष से अधिक आयु | सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों (जिनका स्वास्थ्य यात्रा की दृष्टि से उपयुक्त हो तथा यात्रा करने के इच्छुक हो) को गंगोत्री धाम, बद्रीनाथ धाम, नानकमत्ता रीठा-मीठा साहिब, कलियर शरीफ (हरिद्वार), ताडकेश्वर (पौड़ी), कालीमठ (रुद्रप्रयाग), जागेश्वर (अल्मोड़ा), गैराड़ गोलू (बागेश्वर), गंगोलीहाट (पिथौरागढ़), बैजनाथ (बागेश्वर) आदि धार्मिक स्थलों की निःशुल्क | यात्रा करवाये जाने का निर्णय लिया गया है, यात्रा के दौरान वाहनों की व्यवस्था उत्तराखण्ड | परिवहन निगम, खान-पान एवं रात्री निवास की व्यवस्था गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा उपलब्ध करवायी जानी है।

अतः जनपद चमोली के इच्छुक सम्मानित वरिष्ठ नागरिक जिला पर्यटन विकास अधिकारी | कार्यालय गोपेश्वर चमोली / सहायक पर्यटक अधिकारी कार्यालय जोशीमठ से उक्त यात्राओं हेतु आवेदन पत्र एवं अन्य विशिष्ट जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष / व्हाट्सएप नं0- 8171907154, 9760870756, 7300775870 से प्राप्त की जा सकती है।