भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ यात्रा प्रशासन ने रोकी।
चमोली। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि चमोली में रुक रुक कर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे करणप्रयाग से बद्रीनाथ तक दर्जनों स्थान में क्षतिग्रस्त हो गया है इन सभी स्थानों में प्रशासन की मशीनरी बीआरओ लोक निर्माण विभाग की मशीनें सड़क में आए मलबे को हटाने में लगी हुई है अभी भी सड़क को सुचारू होने में कुछ समय और लग सकता है भारी बारिश जगह-जगह सड़क टूटने के कारण जिला प्रशासन चमोली ने फिलहाल बद्रीनाथ की यात्रा रोक दी है और यात्री व वाहनों को सुरक्षित स्थानों में रुकने की हिदायत जारी कर दी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ निम्न स्थानों पर अवरूद्ध है।
- गडोरा
- टंगणी
- गुलाबकोटि
- बलदौडा
5 पीपलकोटी
पीपलकोटी के निकट बद्रीनाथ नेशनल हाईवे का एक बड़ा भाग वास आउट हो गया है यहां पर अभी पैदल आवाजाही में भी भारी मुश्किलों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।