उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि उत्तराखंड में टेक्नीशियन के 200 पदों पर भी भर्ती का प्रस्ताव है जिसके तहत उत्तराखंड के ग्रामीण अस्पतालों में ब्लड टेस्ट व एक्सरे की सुविधा बढ़ाई जाएगी।
सरकार इसके लिए प्राथमिक व सामुदायिक स्तर के अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन और एक्सरे टेक्नीशियन के पद बढ़ा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जरूरत के अनुसार पद मंजूर करने के लिए प्रस्ताव बनाने निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने लैब टेक्नीशियन व एक्सरे टेक्नीशियन के 200 पद बढ़ाने का प्रस्ताव बनाया है।
वहीं हाल ही में संपन्न हुई लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा भी सवालों के घेरे में है । दरअसल कुछ अभियर्थियो ने आरोप लगाए हैं कि इस भर्ती परीक्षा में जो प्रश्न पत्र बनाया गया है वो एक वेबसाइट से हुबहू लिया गया है। जिसमे आरोप लगाए गए कि यह अपने लोगो को नकल करवाने का नया तरीका है। हालांकि चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने इसमें जांच करवाने की बात कही थी पर अबतक उस जांच का कोई अता पता नहीं है।