ऋषिकेश । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि ऋषिकेश में आईडीपीएल कालोनी को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने पर कालोनीवासियों ने हाईवे जाम कर दिया हैं वहीं स्थानीय विधायक का भी भारी विरोध जारी हैं।
आपको बता दें कि आईडीपीएल की आवासीय कॉलाेनी में जर्जर भवनों को रविवार को गिराया जाना है प्रशासन ने जेसीबी, ट्रैक्टर और मजदूरों की व्यवस्था कर ली गई है। विरोध होने पर सुरक्षा की दृष्टि से दूसरे थाना-चौकियों से पुलिस बल भी बुलाया गया है।
आईडीपीएल फैक्टरी की लीज खत्म के होने के बाद इस भूमि को वन विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका है। कुल 833 एकड़ भूमि में से 200 एकड़ भूमि एम्स को दी जानी है। बाकी भूमि पर पर्यटन विभाग को अपनी कार्ययोजना के अनुसार काम करना है। प्रथम चरण में 1500 आवासों में स्थानीय प्रशासन को 227 आवासों को खाली कराया जाना है। जर्जर आवासों को ध्वस्त किया जाना है। अभी तक प्रशासन 50 आवासों को खाली करवा चुका है। आज प्रशासन जर्जर भवनों को ध्वस्त करेगा। प्रशासन ने इसके लिए 10 जेसीबी, ट्रैक्टर और मजदूरों का इंतजाम किया है। सुरक्षा की दृष्टि से कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात है ।