बिग ब्रेकिंग -पहले उत्तराखंड के इस मंत्री के साथ खिंचवाई फोटो फिर दिखाई एनआरआई को और नौकरी के नाम पर ठग लिए लाखों रुपए.

by | Jun 19, 2023 | उत्तराखण्ड, क्राइम, देहरादून, हरिद्वार | 0 comments

उत्तराखंड. एक बड़ी खबर आपको बता दें कि उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उनके नाम पर एक एनआरआई को पर्यटन विभाग में नौकरी दिलाने के लिए साढ़े चार लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले सुंदर लाल चौहान को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरिद्वार की सीओ सिटी जूही मनराल को कार्रवाई करने को कहा है। महाराज ने कहा कि आध्यात्मिक गुरु और प्रदेश का मंत्री होने के नाते उनसे मिलने हर दिन सैकड़ों लोग आते हैं। उनके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि वह हर उस व्यक्ति को जानते हैं जो उनसे मिलने आते हैं। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि जिला चांदपुर, बिजनौर निवासी किसी सुंदर लाल नामक व्यक्ति ने मेरे साथ खिंचवाई गई फोटो को आधार बनाकर नितिन चौहान नाम एनआरआई से फर्जीवाड़ा कर साढ़े चार लाख रुपये की ठगी की है। ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त सजा मिलनी चाहिए.