उत्तराखण्ड। एक बड़ी अपडेट आपको आगामी 2 अगस्त से छात्र छात्राओं के लिए खुलने जा को स्कूलो को लेकर बता दें कि इसमे कोविड को ध्यान में रखते हुए क़ई परिवर्तन किए गए हैं। स्कूल आने से पहले सहमति पत्र-:सबसे पहले आपको ये खास जानकारी हम डेली उत्तराखण्ड न्यूज पोर्टल के माध्यम से बता रहे हैं कि किसी भी छात्र छात्रा को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा इसके लिए बकायदा अभिभावकों से सहमति पत्र लिया जाएगा जिसे उपलब्ध कराने के लिए छात्रों को 3 दिन का समय दिया जाएगा ।क्लास में बैठने का नियम-: कक्षा में बैठने की व्यवस्था में शारीरिक सुरक्षित दूरी का पालन किया जाएगा । स्कूलों में बगैर मास्क किसी की भी एंट्री नहीं होगी । शिक्षकों कर्मचारियों और सभी विद्यार्थियों को मास्क पहनने के बाद ही दाखिल होने की अनुमति मिलेगी।प्रार्थना ,मिड डे मील औऱ सांस्कृतिक कार्यक्रम-:एक महत्वपूर्ण जानकारी बता दें कि स्कूलों में प्रार्थना सभा बालसभा खेलकूद संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य सामूहिक गतिविधियां स्थगित रखी जाएगी । मिड डे मील नहीं बनेगा । खाद्यान्न सामग्री बच्चों को बीते वर्ष की तरह वितरित की जाती रहेगी । भोजन माताओं को स्कूलों में आकर छात्र छात्राओं के सैनिटाइजेशन व अन्य को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में सहयोग देंगी।घर से भी नही ला सकते लंच बॉक्स-:एक औऱ महत्वपूर्ण जानकारी बता दें कि स्कूलों में विद्यार्थियों को लंच बॉक्स या भोज्य पदार्थ लाने की अनुमति नहीं होगी । स्कूल प्रबंधकों को इसका पालन कराना होगा । वही कक्षा एक से पांचवीं तक स्कूल नहीं लगेंगे । ऑनलाइन पढ़ाई यथावत जारी रखी जाएगी । ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों के आस पड़ोस में उपलब्ध पारिवारिक सदस्यों के स्मार्टफोन की उपलब्धता के मुताबिक शिक्षकों को पढ़ाई का समय निर्धारित करने को कहा गया है । ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा से वंचित विद्यार्थियों के लिए स्कूल स्तर पर विशेष कार्य योजना बनाने को कहा गया है।सरकार कोविड की तीसरी लहर को लेकर भी खासी चिंतित है जिसके मद्देनजर सरकार ने ये गाइडलाइंस जारी की है।