बेरोजगार आंदोलन में एक बहन का फर्ज निभाया अनुकृति गुसांईं ने. देर रात पहुंची आंदोलनरत युवाओं के बीच में… घर से लेकर गई टिफिन.
उत्तराखंड. बेरोजगार संगठन का धरना लगातार जारी है. आपको बता दें कि युवा देहरादून के कचहरी परिसर के शहीद स्थल में अपनी मांगो को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं . इसी बीच उत्तराखंड की एक समाजिक कार्यकर्ता के तौर पर अनुकृति गुसाईं यहाँ पहुँची. जहाँ उन्होंने युवाओं की इस लड़ाई का समर्थन किया. आपको बता दें कि अनुकृति ने यहाँ एक बहन की तरह फर्ज निभाया और टिफिन लेकर अपने बेरोजगार संगठन के भाइयो और बहनों के बीच में पहुँची.जहाँ उन्होंने बेरोजगार संगठन के युवाओं के साथ बैठकर इस मुद्दे पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो भी उनके बीच की ही उनकी बहन और साथी हैँ जो उनके इस आंदोलन में तन मन धन से उनके साथ जुडी हैँ.अनुकृति ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ वर्तमान में बहुत ही अन्याय हो रहा है.
अनुकृति ने कहा कि ये युवाओं की लड़ाई है जिसके साथ वो हर समय ख़डी हैं . जो भी एक बहन होने का नाते उनका फर्ज बनेगा वो करेंगी.
आपको बता दें कि अनुकृति गुसाईं सिर्फ एक नेत्री के तौर पर नही बल्कि एक समाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी हमेशा युवाओं के साथ ख़डी रहती हैं.