हिमाचल.एचपीयूएसएसए रिक्रूटमेंट एजेंसी ने (867) उम्मीदवारों को दीया रोजगार /नौकरी* विस्तार :- हिमाचल प्रदेश सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन रिक्रूटमेंट एजेंसी मुख्य कार्यालय शिमला ने 31 दिसंबर 2022 के अंतिम दिन में जोइनिंग रिकॉर्ड के मुताबिक वर्ष में आज तक (867) उम्मीदवारों को नौकरी दी है. जिसका रिकॉर्ड एजेंसी के मुख्य कार्यालय में सुरक्षित है. एजेंसी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों की सूचना संबंधित रोजगार कार्यालयों को भी प्रेषित की जाती है. इनमें जिला कांगड़ा, जिला मंडी, जिला सिरमौर , जिला बिलासपुर ,जिला कुल्लू, जिला उन्ना , जिला शिमला, जिला बिलासपुर , जिला चंबा, जिला हमीरपुर, जिला सोलन के उम्मीदवार शामिल है. यह एजेंसी बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी तलाशने के साथ-साथ रोजगार मुहैया करवाती आ रही है. यह सभी चुने गए उम्मीदवार विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों, स्टेट पावर प्रोजेक्ट, रिलायंस कॉल सेंटर, विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों , चेकमेट सिक्योरिटी ,पैराग्रीन गार्डिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड , बाज सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड, न्यूड एनफील्ड , मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स ,हीरो होंडा, एमटी ऑटोक्राफ्ट, गैमन इंडिया, नेट फार्मा ,हाईटेक प्राइड ,सोलर इंडिया लिमिटेड, रूबी क्रेडिट सोसाइटी ने अपनी सेवाएं दे रहे हैं. यह एजेंसी बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में उनकी योग्यता के अनुसार हिमाचल ,पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ ,दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, अंबाला में उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी तलाश करती आ रही है. यहां स्पष्ट बता दें, कि आजकल हिमाचल सरकार के रोजगार आंकड़ों के अनुसार बेरोजगारी मुख्य चरम सीमा पर है , और किसी भी सरकार के लिए इतने पढ़े लिखे उम्मीदवारों को सरकारी क्षेत्रों में रोजगार देना असंभव है. प्रत्येक वर्ष हजारों प्रशिक्षित अभ्यर्थी पढ़ लिखकर रोजगार कार्यालयों में रोजगार के लिए लंबी कतार में खड़े हो रहे हैं. कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक बेरोजगार उम्मीदवारों को इंटरव्यू में मौका नहीं मिल पाता है. एचपीयूएसएसए एजेंसी को विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों , प्रोजेक्ट, कॉल सेंटर ,गैर सरकारी संगठनों, होटल ,मॉल ने मैनपावर लेने के लिए इस एजेंसी को अथॉरिटी लेटर जारी किए होते हैं, जिसके अनुसार नौकरी के लिए विज्ञापन/ अधिसूचना जारी की जाती है. इस एजेंसी का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार उम्मीदवारों को रोजगार मुहैया करवाना है. आजकल बेरोजगारी इतनी चरम सीमा तक पहुंच गई है, कि एचपीयूएसएसए के कार्यालय में पीएचडी , बीएससी बीएड, एमएससी साइंस , प्रशिक्षित उम्मीदवार पीएन कम हेल्पर के लिए आवेदन करते हैं, इससे अनुमान लगाया जा सकता है, कि बेरोजगारी कितनी चरम सीमा तक पहुंच चुकी है. इसी कड़ी को मध्य नजर रखते हुए एचपीयू एसएससए रिक्रूटमेंट एजेंसी ने बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार मुहैया करवाने का कार्य करती आ रही है. इन सभी चयनित उम्मीदवारों का रिकॉर्ड/ जोइनिंग रिकॉर्ड कंपनी कार्यालय में सुरक्षित है. सभी चुने गए उम्मीदवारों को जॉइनिंग ऑर्डर नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिए गए हैं. ऐसे बेरोजगार उम्मीदवार जो पढ़ लिख कर नौकरी तलाश कर रहे हैं ,एजेंसी में उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी तलाशने के लिए किसी भी कार्य दिवस में आवेदन कर सकता है एवं उन नई नियुक्तियों की अधिसूचना एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइटवेबसाइट www.hpussa.in में भी देख सकते हैं. यह एजेंसी बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए नौकरी तलाशने के लिए सदैव तत्पर है.