उत्तराखंड. एक बड़ी खबर आपको बता दें कि uksssc पेपर लीक मामले में 9 और को जमानत मिल गई है. अबतक 17 की जमानत हो चुकी है.जबकि 5 अभियुक्तों की जमानत खारिज कर दी गई है . जिन 9 लोगों को जमानत मिली है, उनके कब्जे से इस केस से जुड़े दस्तावेज या धन रिकवरी STF नही क़र पाई जिसके चलते इन्हे जमानत मिल गई है . जबकि जिन 5 लोगों को जमानत खारिज हुई है, उनसे पास से अब तक पेपर लीक से संबंधित दस्तावेज और धन की रिकवरी हुई थी. इसी वजह से उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है.
सूर्यवीर सिंह चौहान, कुलबीर सिंह, अंबरीश कुमार, राजवीर, दीपक चौहान, अजीत चौहान, विनोद जोशी, चंदन मनराल और जगदीश गोस्वामी को भी जमानत मिल चुकी है.
आपको बता दें कि बता दें कि पेपर लीक मामले में 21 मुख्य अभियुक्तों सहित मास्टरमाइंड सादिक मूसा को जमानत नहीं मिली है इन सभी पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट लगाकर अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई चल रही है. इनकी जमानत फिलहाल आसानी से नही हो सकती है.