बिग ब्रेकिंग -हिमाचल में इस का निकला रिजल्ट. देखिए किस किस का हुवा चयन.

by | Oct 22, 2022 | Uncategorized | 0 comments

हिमाचल प्रदेश एंप्लॉयमेंट चयन एसोसिएट्स लिमिटेड शिमला ने हाल ही में (757) विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम द्वारा लिखित परीक्षा / छटनी परीक्षा परीक्षा का आयोजन किया था. एजेंसी के सचिव विनीत भारद्वाज ने पत्राचार में जानकारी देते हुए बताया कि , इन पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम आज 21/10/2022 को घोषित कर दिया है. परिणाम घोषित करने की पुष्टि एजेंसी के सचिव विनीत भारद्वाज ने की है. उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों में क्लर्क (जूनियर ऑफिस असिस्टेंट) , सिक्योरिटी गार्ड,सुरक्षा सुपरवाइजर, एरिया सुपरवाइजर, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, अकाउंटेंट फीमेल, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मैनेजर, ड्राइवर , एचआर रिक्रूटर ,मोल्डिंग एंड इंजेक्शन ऑपरेटर क्वालिटी, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, कस्टमर केयर ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टोर एंड लॉजिस्टिक मैनेजर, लैब असिस्टेंट, टेलीकॉलर बीपीओ, सिविल इंजीनियरिंग, पेट्रोल पंप अटेंडेंट, कैशियर फीमेल ,टाइमकीपर, प्रोडक्शन मैनेजर, परचेज एग्जीक्यूटिव, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ,आईटीआई इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल ,वेल्डर, टर्नर ,चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम ,जनरल वर्कर हेल्पर , कार्यालय सहायक के पदों को भरने के लिए परीक्षा ली गई थी. लिखित परीक्षा / छठनी परीक्षा परीक्षा में (558) उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसमें से (272) उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है. सफल हुए उम्मीदवारों में रोल नंबर की सूची इस प्रकार है:- 15101, 15102, 15104, 15107, 15110, 15111, 15115, 15118, 15121, 15124, 15128, 15131, 15133, 15139, 15148, 15153, 15159, 15162, 15165, 15169, 15173, 15174, 15179, 15187, 15191, 15193, 15198, 15200, 15203, 15205, 15208, 15210, 15213, 15219, 15220, 15226, 15230, 15234, 15235, 15240, 15244, 15253, 15261, 15266, 15273, 15274, 15277, 15279, 15288, 15290, 15294, 15302, 15307, 15323, 15329, 15338, 15343, 15348, 15358, 15363, 15378, 15388, 15393, 15394, 15399, 15400, 15410, 15423, 15430, 15439, 15440, 15444, 15449, 15466, 15478, 15489, 15496, 15496, 15498, 15524, 15525, 15533, 15549, 15567, 15573, 15580, 15589, 15593, 15598, 15607, 15611, 15629, 15630, 15632, 15640, 15666, 15671, 15674, 15679, 15680, 15688, 15690, 15699, 15704, 15707, 15709, 15719, 15739, 15738, 15740, 15744, 15749, 15754, 15760, 15767, 15770, 15777, 15780, 15788, 15790, 15792, 15798, 15816, 15819, 15820, 15824, 15830, 15836, 15838, 15840, 15844, 15849, 15852, 15858, 15860, 15867, 15871, 15873, 15877, 15880, 15886, 15887, 15890, 15891, 15894, 15895, 15904, 15909, 15910, 15916, 15920, 15924, 15929, 15933, 15937, 15940, 15944, 15946, 15948, 15950, 15954, 15960, 15968, 15970, 15973, 15979, 15980, 15983, 15987, 15988, 15991, 15993, 15996, 15999, 16112, 16119, 16128, 16138, 16144, 16154, 16166, 16179, 16188, 16190, 16194, 16199, 16210, 16222, 16244, 16255, 16266, 16277, 16280, 16285, 16290, 16293, 16298, 16299, 16320, 16325, 16329, 16333, 16336, 16366, 16376, 16381, 16386, 16391, 16392, 16397, 16426, 16430, 16433, 16444, 16446, 16450, 16458, 16466, 16472, 16476, 16480, 16489, 16491, 16496, 16521, 16529, 16539, 16547, 16569, 16570, 16578, 16580, 16588, 16590, 16594, 16597, 16619, 16623, 16631, 16634, 16640, 16644, 16649, 16650, 16667, 16669, 16670, 16674, 16680, 16685, 16689, 16691, 16694, 16698, 16716, 16720, 16723, 16729, 16733, 16739, 16740, 16749, 16756, 16760, 16766, 16770, 16774, 16777, 16780, 16789, 16790, 16793, 16795, उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं. इन पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया 9 नवंबर 2022 से लेकर 21 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. महत्वपूर्ण सूचना:- यहां स्पष्ट बता दें , कि ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं, उन्हें एजेंसी अपने कार्यालय/ शाखा में हर जिला में फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट (FSEA) नियुक्त करेगी. जिनका कार्य हिमाचल सरकार के संबंधित रोजगार कार्यालय/ बुक विक्रेता केंद्र/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ही रहेगा. जिनका मासिक वेतनमान 13,500/- G.P ग्रेड- पे राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट / पॉलिसी एक्ट के तहत दिया जाएगा. असफल उम्मीदवारों को नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में जॉइनिंग दे दी जाएगी. जॉइनिंग ऑर्डर/ नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा ही भेजे जाएंगे. यह पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा. इसके अलावा अन्य वित्तीय लाभ भी दिए जाएंगे. यह तमाम भर्ती प्रक्रिया नवंबर माह के अंत में पूरी कर ली जाएगी.