उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि मंत्री हरकसिंह रावत द्वारा नालायक वाले बयान पर बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि जिस तरह से घर में प्यारे बालक को डांट लगाई जाती है, उसी तरह से हरक सिंह रावत को भी डांट लगाई जाएगी। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के विवादित बयान के बाद एक बाद फिर से बीजेपी असहज नजर आ रही है. वहीं, हरक सिंह रावत के दिये बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी बैकफुट में नजर आ रहे हैं ।बीजेपी पदाधिकारियों का कहना है कि हरक सिंह रावत के बयान के गलत मायने निकाले जा रहे हैं, ये बात उन्होंने अलग परिपेक्ष्य में कही थी।