उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि कल देर रात बरसात का कहर ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में देखने को मिला।
आपको बता दें कि बारिश ने कल रात गढ़वाल के सभी जिलो मे जमकर कहर बरपाया। रुद्रप्रयाग मे बद्रीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग से श्रीनगर के बीच कई जगहो पर बन्द हो गया है। यहां सिरोबागड के समीप मलबे की चपेट मे आने से दो ट्रक और अन्य छोटे वाहनो को भारी नुकसान हुआ।
हालांकि जानमाल की कोई हानि नही हुई है। वही भारी संख्या मे वाहन राजमार्ग और फंसे है। उधर खाँकरा मे रेल परियोजना का कार्य कर रही कम्पनियों के स्टोन क्रशर को भी नुकसान पहुचा है। आपको बता दें कि बरसात का कहर पहाड़ो में बरप रहा है। ऐसे में कई मार्ग बंद हो गए हैं।