बिग ब्रेकिंग–: केदारनाथ उपचुनाव–भाजपा ने फाइनल नाम पर रायशुमारी की शुरू। इनका टिकट माना जा रहा पक्का!

by | Oct 20, 2024 | उत्तराखंड, उत्तराखण्ड, केदारनाथ, ताज़ा ख़बरें, देहरादून, न्यूज़, राजनीति, राष्ट्रीय | 0 comments

केदारनाथ उपचुनाव–भाजपा में फाइनल नाम पर रायशुमारी का दौर। इनका टिकट माना जा रहा पक्का!

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस किसी ने भी अभी प्रत्याशी को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं।
वहीं सूत्रों के हवाले से इस वक्त की बड़ी खबर है कि भाजपा फिलहाल पैनल के सभी नामों में से एक फाइनल नाम पर अपनी रायशुमारी में जुट गई है। संभवतः आज उस नाम की घोषणा होगी। दिल्ली हाईकमान से जुड़े सूत्रों की माने तो पूर्व विधायक आशा नौटियाल के नाम पर लगभग मुहर लगनी तय मानी जा रही है।
दरअसल भाजपा बद्रीनाथ हार के बाद इस सीट पर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती ।

वहीं आशा नौटियाल को एक मजबूत दावेदार के रूप में माना जा रहा है। आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा से टिकट कटने के बाद आशा नौटियाल निर्दलीय चुनाव लड़ी थी जिसमें उन्हें 11 हजार 786 वोट मिले थे । वहीं बीते लोकसभा चुनावों में भी भाजपा इस सीट पर 10 हजार वोटों से आगे रही हैं।
आपको बता दें कि हरियाणा में हैट्रिक लगाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है ।