बिग ब्रेकिंग–नेपाली ने डाला स्टेट बैंक में लाखों का डाका। ऐसे हुआ गिरफ्तार।

by | Jul 27, 2024 | Uncategorized | 0 comments

नेपाली युवक ने मुवानी स्टेट बैंक से चोरी किए थे 22 लाख रुपये । हुआ गिरफ्तार।

पिथौरागढ़। धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल पर नेपाली युवक नवीन धामी निवासी दल्सेलेखान मार्मा जिला दार्चुला नेपाल से पकड़े गए 22 लाख रुपयों के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नेपाली युवक एसबीआई की मुवानी शाखा की खिड़की तोड़कर रुपये चुराकर नेपाल भागने की फिराक में था। बता दें कि बृहस्पतिवार सुबह एसएसबी ने नेपाल जाने के लिए झूलापुल पर आए एक युवक से 22 लाख 45 हजार रुपये की रकम पकड़ी थी। यह रुपये युवक ने टिन के बक्से में रखे थे। एसएसबी की सूचना पर कस्टम, पुलिस सहित तमाम सुरक्षा एजेंसीज ने युवक से नाम, पता और रुपयों के बारे में पूछताछ की तो उसने कोई जानकारी नहीं दी।

सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के बार-बार पूछे जाने पर वह अलग-अलग नाम, पता बताने लगा। मामला पुलिस को हस्तांतरित होने के बाद जब धारचूला थाने में पूछताछ की गई तो युवक ने 22 लाख रुपये की धनराशि मुवानी स्थित स्टेट बैंक से चोरी कर लाने की बात कही। युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर रुपये चुराए थे। यह रुये लेकर वह नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन एसएसबी की सक्रियता से उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में नेपाली युवक ने मुवानी में स्थित एसबीआई की शाखा से 22 लाख रुपये चोरी करने की बात स्वीकारी है। युवक ने एक दुकान से मोबाइल फोन भी चोरी किया था। पकड़े गए युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।