केदारनाथ उपचुनाव– युवा नेता पंकज भट्ट ने दावेदारी पेश। पूर्व में भी छोटी उम्र में निभाए कई दायित्व।

by | Jul 23, 2024 | उत्तराखण्ड, केदारनाथ, ताज़ा ख़बरें, देहरादून, राजनीति, रुद्रप्रयाग, सोशल मीडिया वायरल | 0 comments

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर युवा नेता पंकज भट्ट की प्रबल दावेदारी।

केदारनाथ सीट पर विधायक शैला रानी रावत के दिवंगत होने के बाद इस सीट पर अक्टूबर या नवंबर तक चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में यहां दावेदारी को लेकर भाजपा के युवा नेता पंकज भट्ट का नाम भी सामने आ रहा है ।
आपको बता दें कि पंकज भट्ट ने 2022 के चुनाव में भी दावेदारी पेश की थी ।

आपको बता दें कि पंकज भट्ट की पहचान सिर्फ केदारनाथ तक सीमित नहीं है पंकज भट्ट देश और दुनिया में चाहे बॉलीवुड हो विश्व के बड़े बड़े उद्योगपति हो या बड़े राजनेता हो सभी के चहेते हैं । उनकी उपलब्धियों पर गौर किया जाय तो वे एक मंझे हुए राजनीतिक बन चुके है। ऐसे में अगर बीजेपी उनको केदारनाथ से प्रत्याशित घोषित करती है तो प्रदेश की राजनीति में पर्दापण कर सकते है। केदारनाथ की जनता भी पंकज भट्ट को शसख्त उम्मीदवार के रूप में देख रही है। क्योंकि कई सालों से केदारनाथ में उनके सक्रियता ओर सामाजिक कार्यो की लंबी फेरहिस्त है।

उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने हेतु महत्वपूर्ण संघर्ष किया । मात्र 19 वर्ष की आयु में सांसद प्रतिनिधि बने ओर 22 वर्ष आयु में गढ़वाल मंडल विकास निगम के निदेशक के रूप में भी शानदार कार्य किया वहीं सलाहकार इको टूरिज्म बोर्ड उत्तराखंड पर्यटन का दायित्व भी संभाला।

पंकज भट्ट ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि केदारघाटी में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ साहसिक पर्यटन को भी बढ़ाया जाएगा।
चोपता पोखरी रोड में अधूरे पड़े पॉलिटेक्निक के कार्य को किया जाएगा पूर्ण।
पंकज भट्ट का सपना है कि केदारनाथ विधानसभा में 12 महीने पर्यटन को बढ़ावा दिया जायगा जिसके लिए तल्ला नागपुर मद्महेश्वर घाटी में एडवेंचर टूरिज्म पर फोकस किया जाएगा।
परकंडी मकू मोटर मार्ग से चोपता मार्ग को किया जाएगा विकसित।
अगस्मुनि विजयनगर मैं सड़कों पर लगने वाले जाम का निराकरण किया जाएगा।
बसुकेदार के आईटीआई सेंटर को पुनः संचालित किया जाएगा साथ ही उसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज भी खुलवाए जाएगा।
कालीमठ मंदिर के पास होमस्टे और खाम बुग्याल से केदारनाथ रूट को विकसित किया जाएगा ।
दशजूला जगतोली मोटर मार्गो को चोपता पोखरी रोड से जोड़ा जाएगा ।
साथ ही उखीमठ में लॉ कॉलेज खोलने की दिशा में कार्य किया जायेगा।

आपको बता दें कि केदारनाथ विधानसभा से पंकज भट्ट की दावेदारी सबसे कम उम्र के युवा प्रत्याशी होंगे पंकज भट्ट जिन्होंने बनाई है केदारनाथ में अपनी अलग पहचान , युवाओं महिलाओं बुजुर्गों सब के दिलों में करते है राज । केदारनाथ के युवाओं व् महिलाओं को सशक्त कर उनको स्वरोजगार से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है।