यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल की गुंडागर्दी हुई कैमरे में कैद।
यमुनोत्री धाम के आस्था पथ पर बोले –टेंटों को आग लगा दूंगा और सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले। पीड़ितों ने दी बड़कोट थाने में तहरीर।
उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें यमुनोत्री धाम से जहां स्थानीय विधायक की गुंडागर्दी सामने आई है। जिसके बाद विधायक संजय डोभाल के खिलाफ जिला पंचायत के पीड़ित कर्मचारियों द्वारा बड़कोट थाने में तहरीर भी दी गई है।
आपको बता दें कि 10 मई को यमुनोत्री धाम के कपाट भी आम श्रदालुओं के लिए खोल दिए गए हैं । प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां यमुनोत्री धाम जाने के लिए पालीगाड़ में सरकार द्वारा इको टैक्स के लिए टोल बनाया गया है जहां दोपहर के वक्त स्थानीय विधायक संजय डोभाल ने आकर न सिर्फ तोड़ फोड़ कर दी बल्कि सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले और स्थानीय कर्मचारियों से भी मारपीट पर उतर आए साथ ही वहां लगे टेंटों को आग लगाने की बात भी कहने लगे जिसे वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर लिया।
आपको बता दें कि 10 जून 2023 को सरकार ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए यहां इको टैक्स का सिस्टम बनाते हुए बाहर से आने वाले वाहनों के लिए टैक्स की व्यवस्था बनाई जिसके अंतर्गत यहां 28 सीटर से अधिक क्षमता वाली बसों के लिए 200 रुपए व इससे कम क्षमता वाली बसों के लिए 150 रुपए । कार,जीप ,टैक्सी के लिए 100 रुपए और दो पहिया वाहनों से 20 रुपए लिए जाने का प्राविधान है ।
आपको बता दें कि यहां स्थानीय वाहनों से कोई भी टैक्स नही लिया जाता सिर्फ बाहर से आने वाले वाहनों से ही इको टैक्स लिया जाता है इसके बाबजूद विधायक गुंडागर्दी करते हुए कैमरे में कैद हो गए।
जानकारी के मुताबिक जब स्थानीय विधायक यहां पहुंचे तो इस इको टैक्स का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे और वहां रखी पर्चियां और कागज भी फाड़ दिए।