बिग ब्रेकिंग– श्रीनगर गढ़वाल में कूड़े के टेंडर को लेकर हुई रार!!
श्रीनगर। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि श्रीनगर गढ़वाल में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के टेंडर को लेकर एक ऐसे ठेकेदार ने बबाल कर दिया जिसके मुताबिक टेंडर नही हुआ।
कोतवाली को दी गई तहरीर के मुताबिक स्थानीय भोपाल सिंह चौधरी ने आरोप लगाया है कि एक स्थानीय ठेकेदार लखपत सिंह भंडारी द्वारा उनकी छवि धूमिल की जा रही है।
दरअसल डोर टू डोर कूड़ा उठाने के टेंडर को लेकर ये आरोप प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है। भोपाल सिंह चौधरी का कहना है कि उनको टेंडर आबंटित होने के बाद से ही लखपत भंडारी उनसे द्वेष भावना रखता है क्योंकि लखपत भंडारी ने भी अन्य फर्म के जरिए टेंडर का आवेदन करवाया था लेकिन उनका टेंडर नही खुल पाया। जिससे अब लखपत भंडारी द्वारा उन्हे परेशान करने की नियत से उनके कूड़ा डंपिंग जॉन में आग लगाई जा रही है जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। भोपाल सिंह चौधरी ने कहा कि लखपत भंडारी एक ब्लैक लिस्टेट ठेकेदार है जिसके कार्यों की पूर्व में भी जांचे हो चुकी हैं । यहां तक कि छातिखाल मोटर मार्ग में इनके द्वारा बनाई गई सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब पाई गई थी कि जिसकी वजह से विभाग ने भी उनका अभी तक भुगतान नही किया । भोपाल सिंह चौधरी ने अब कोतवाली में तहरीर देकर लखपत भंडारी पर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है ।