
- देहरादून में ब्लिंकिट जोमेटो में बिना सत्यापन के फर्राटा भरते राइडर। कम्पनी की भारी लापरवाही।
देहरादून । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि देहरादून में खुले ब्लिंकिट जोमेटो की लगातार शिकायते आ रही हैं वहीं स्टोर में कार्य करने वाले राइडर का कम्पनी ने न तो कोई सत्यापन किया है न ही इनके राइडर सड़क सुरक्षा के मानकों को पूरा कर रहे हैं ।
अक्सर लोग इन ऑनलाइन कंपनियों के जरिए होम डिलीवरी करके सामान मंगवाते हैं लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जो राइडर आपका सामान लेकर आते हैं उनका पुलिस सत्यापन ही नही है। ऐस में कम्पनी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। रायपुर थाना इंचार्ज कुंदन राम ने बताया कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।देहरादून में ब्लिंकिट जोमेटो में बिना सत्यापन के फर्राटा भरते राइडर। कम्पनी की भारी लापरवाही।
वहीं सड़को पर दौड़ते ये राइडर सड़क सुरक्षा के मानक भी पूरे नही करते । सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिखवाल ने बताया कि जल्द ही देहरादून के आरटीओ से कंपनी की शिकायत की जाएगी और इन राइडर के वाहनों की सख्त चेकिंग करवाई जाएगी और कम्पनी के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा।